इंग्लैंड पर महाजीत से भारतीय टीम ने WTC पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर इस नंबर पर पहुंची

Updated: Sun, Feb 18 2024 19:38 IST
Image Source: Google

रविवार को राजकोट में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन की करारी हार देकर भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इसी के साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। वहीं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी वाली इंग्लैंड आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत के साथ आठवें स्थान पर है। इंग्लैंड को मौजूदा साइकिल में अब तक धीमी ओवर गति के कारण 19 अंक का नुकसान झेलना पड़ा है। WTC में न्यूज़ीलैंड टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। 

डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​साइकिल में सात मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज करते हुए भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। ऐसे में भारत की जीत का प्रतिशत चार जीत के साथ बढ़कर 59.52 हो गया जबकि ऑस्ट्रेलिया 10 मैचों में छह जीत के साथ 55.00 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया।राजकोट टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड भी एक स्थान फिसलकर आठवें स्थान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​साइकिल में चार हार झेलने वाली पहली टीम बन गई और उसके पास केवल 21.88 जीत प्रतिशत है।

आपको बता दे कि भारत ने अपने 2023-25 ​​WTC साइकिल की शुरुआत पिछले साल जुलाई में वेस्ट इंडीज में 1-0 से सीरीज जीत के साथ की थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जहां उन्हें पहला टेस्ट में हार और दूसरी टेस्ट में जीत ली। घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जोकि हैदराबाद में खेला गया था उसमें उन्हें हार मिली थी। इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने विशाखापत्तनम और राजकोट में जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

Also Read: Live Score

भारत पहली पारी में 130.5 ओवरों में 445 का स्कोर पर सिमट गया। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 71.1 ओवर में 319 के स्कोर पर ढेर हो गया। भारत दूसरी पारी 98 ओवर में 4 विकेट खोकर 430 के स्कोर पर घोषित कर दी और 557 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 39.4 ओवर में 122 के स्कोर पर लुढ़क गयी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें