एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में इंडिया ए ने कप्तान यश धुल के अर्धशतक और निशांत सिंधु के 5 विकेट की मदद से बांग्लादेश ए को 51 रन से हरा दिया। इसी के साथ इंडिया ए ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।  23 जुलाई को होने वाले फाइनल में इंडिया ए का मुकाबला पाकिस्तान ए से होगा। 

Advertisement

इंडिया ए पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 211 के स्कोर पर सिमट गया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान यश धुल के बल्ले से निकले। उन्होंने 85 गेंद में 6 चौको की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। वहीं साई सुदर्शन और मानव सुथार ने क्रमशः 21(24), 21(24) रन का योगदान दिया। बांग्लादेश ए की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट महेदी हसन, रकीबुल हसन और तंजीम हसन साकिब ने लिए। एक-एक विकेट रिपन मोंडोल, कप्तान सैफ हसन और सौम्या सरकार को मिला। 

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी बांग्लादेश ए की टीम 34.2 ओवर में 160 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तंजीद हसन ने बनाये। उन्होंने 56 गेंद में 8 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद नईम ने 40 गेंद में 6 चौको की मदद से 38 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 70 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। इंडिया ए की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट निशांत सिंधु ने लिए। उनके अलावा 3 विकेट मानव सुथार ने चटकाए। एक-एक विकेट युवराजसिंह डोडिया और अभिषेक शर्मा लेने में सफल रहे। 

इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, युवराजसिंह डोडिया, राजवर्धन हैंगरगेकर। 

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, सौम्या सरकार, अकबर अली (विकेटकीपर), महेदी हसन, रकीबुल हसन, तंजीम हसन साकिब, रिपन मोंडोल।

Advertisement

लेखक के बारे में

Nitesh Pratap
मैं पिछले 4 सालों से क्रिकेट में हिंदी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे क्रिकेट खेलना, देखना और उसके बारे में पढ़ना काफी पसंद है। मैं अपनी क्रिकेटिंग राइटिंग स्किल्स को बेहतर करने के लिए पिछले कुछ महीनों से cricketnmore के साथ जुड़ा हुआ है। यहाँ मुझे क्रिकेट की बारीकियों के बारे में काफी जानने और सीखने को मिल रहा है। Read More
ताजा क्रिकेट समाचार