इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, यश धुल को मिली कप्तानी,देखें पूरी टीम

Updated: Tue, Jul 04 2023 19:32 IST
Image Source: Google

बीसीसीआई जूनियर क्रिकेट कमेटी ने मंगलवार को कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी है। भारत को अपनी कप्तानी में 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाने वाले यश धुल (Yash Dhull) टीम को लीड करेंगे जबकि अभिषेक शर्मा को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गयी है। टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट का होगा। 

गुजरात टाइटंस की तरफ से इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु के साई सुदर्शन को भी टीम में जगह दी गयी है। वहीं सुदर्शन की तमिलनाडु टीम के साथी प्रदोष रंजन पॉल को भी 15 सदस्य टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में राजस्थान रॉयल्स के दो खिलाड़ी रियान पराग और ध्रुव जुरेल भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। 

पराग आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। वहीं जुरेल ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपना प्रभाव दिखाया था। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो मानव सुथार और युवराजसिंह डोडिया को भी चुना गया है। इन दोनों ही गेंदबाजों ने रणजी ट्रॉफी के लास्ट सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। 

आपको बता दे कि भारत को ग्रुप बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है। ग्रुप ए में श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए हैं। ढुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस इवेंट में अपना पहला मैच 13 जुलाई को यूएई ए के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद उनका दूसरा मैच 15  जुलाई को पाकिस्तान ए से और तीसरा मैच 18 जुलाई को नेपाल से होगा। 

टीम इंडिया का स्क्वॉड: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर। 

Also Read: Live Scorecard

कोचिंग स्टाफ: सितांशु कोटक (मुख्य कोच), साईराज बहुतुले (बॉलिंग कोच), मुनीश बाली (फील्डिंग कोच) 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें