क्या सचमुच गोलगप्पे बेचते थे यशस्वी जायसवाल? अब खुद बताया कहानी के पीछे का सच

Updated: Sat, Sep 20 2025 17:59 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल आज दुनिया के सबसे आक्रामक और खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। बचपन में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा और कई बार हालात इतने कठिन हुए कि क्रिकेट का सपना पूरा करना असंभव सा लगता था। इसी संघर्ष के बीच उनके पानी पूरी बेचने की कहानियां अक्सर चर्चा का विषय बनीं।

अब जायसवाल ने खुद इस पानी पूरी बेचने की कहानी पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि सच क्या है। Mashable को दिए एक इंटरव्यू में जायसवाल ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया और इन किस्सों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि पानी पूरी बेचने की बात महज़ अफवाह नहीं थी, बल्कि ये सच है। जब उन्होंने इंटरव्यू के दौरान पानी पूरी का स्टॉल देखा तो तुरंत मज़ाक में पूछ लिया, “अरे, मैं ही बना दूं क्या?”

जायसवाल ने साफ किया कि उन्होंने सचमुच पानी पूरी बेची थी। उन्होंने बताया कि आज़ाद मैदान के पास रहने के दौरान उनका कई लोगों से पारिवारिक जैसा रिश्ता बन गया था। रविवार को अक्सर जब सब लोग साथ में खाना खाते थे तो माहौल घर जैसा हो जाता था। एक बार मोहल्ले के पानी पूरी वाले ने उन्हें खाली समय में मदद करने के लिए कहा। उस दिन से जब भी उनके पास समय होता, वो पानी पूरी बेचने में उसकी मदद करने लगते।

जायसवाल ने ये भी कहा कि इसके लिए उन्हें कोई तयशुदा मजदूरी नहीं मिलती थी। कभी ज़्यादा पैसे मिलते तो कभी बहुत कम, लेकिन उन्होंने इसे काम की तरह कभी नहीं देखा। ये उनके लिए खाली समय बिताने और लोगों से जुड़ने का जरिया था। हालांकि, अब जायसवाल के दिन फिर चुके हैं और वो भारत की टेस्ट टीम के स्थायी खिलाड़ी बन चुके हैं। वो अपने दमदार शॉट्स और तेज़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और शायद वो दिन दूर नहीं जब वो भारत के लिए सभी फॉर्मैट्स में खेलते नजर आएं।

Also Read: LIVE Cricket Score

जायसवाल अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में खेलते हुए नजर आएंगे। ये सीरीज 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगी। पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें