IND vs SA: केएल राहुल-यशस्वी जायसवाल ने बनाया खराब रिकॉर्ड,भारतीय टेस्ट इतिहास में चौथी बार हुआ ऐसा
India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) 1 रन के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (0) और फिर तीसरे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल (1) को आउट किया। भारत के टेस्ट इतिहास मे चौथी बार ऐसा हुआ है जब घरेलू टेस्ट मैच में 1 रन के कुल स्कोर तक दोनों ओपनिंग बल्लेबाज आउट हो गए हैं।
सबसे पहले 1964 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 0 पर और 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहाली में दोनों भारतीय ओपनर्स 0 पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में 1 रन पर दोनों ओपनर आउट हो गए थे।
बता दें कि इस भारत के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे, क्योंकि वह गर्दन की चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 153 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 124 रनों का लक्ष्य रखा। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर पहली पारी में 30 रन की बढ़त हासिल की है।