ICC Test Ranking में ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की हुई मौज, विराट और रोहित बुरा नीचे गिरे

Updated: Wed, Sep 25 2024 15:11 IST
Rishabh Pant And Yashasvi Jaiswal

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने बुधवार (25 सितंबर) को खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। टेस्ट रैंकिंग में भारतीय युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौज हो गई है और अब वो टॉप-10 में आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। टेस्ट रैंकिंग में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा से ऊपर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत हैं। बांग्लादेश के खिलाफ यशस्वी ने चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुल 66 रन (56,10) बनाए थे। वहीं ऋषभ पंत ने कुल 148 रन (39, 109) जोड़े थे। इसका इन दोनों ही खिलाड़ियों को खूब फायदा मिला है। टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग में अब यशस्वी 751 अंकों क साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं ऋषभ पंत ने टेस्ट में वापसी करते ही 731 पॉइंट्स के साथ छठा स्थान अपने नाम कर लिया है।

चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला था जिसके कारण टेस्ट रैंकिंग में उनको भारी नुकसान देखना पड़ा है। रोहित और विराट दोनों को ही पांच-पांच पायदान का नुकसान हुआ है और वो 10वें और 12वें पायदान पर खिसक गए हैं। गौरतलब है कि इन लिस्ट के टॉप पर इंग्लिश क्रिकेटर जो रूट 899 अंकों के साथ मौजूदा हैं। वहीं केन विलियमन (852 पॉइंट्स) दूसरे और डेरिल मिचेल (760 पॉइंट्स) तीसरे पायदान पर हैं।

बात करें अगर ODI रैंकिंग की तो यहां टॉप-5 में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (दूसरा नंबर), शुभमन गिल (तीसरा नंबर) और विराट कोहली (चौथा नंबर) मौजूदा हैं। वहीं इस लिस्ट में नंबर-1 पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम 824 अंकों के साथ मौजूदा हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ताजा टी20 रैंकिंग की बात करें तो यहां टॉप-5 में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (805 अंक, दूसरा स्थान) और यशस्वी जायसवाल (757 अंक, चौथा स्थान) शामिल हैं। वहीं नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड 881 अंकों के साथ मौजूदा हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें