'मेरी आदत है आगे जाने की, ज़ोर से नो बोल दो', जायसवाल और गिल की चैट हुई स्टंपमाइक में रिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal and Shubman Gill Stump Mic Chat: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की स्थिति मज़बूत कर ली। यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswa) ने इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट में शानदार 101 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने नाबाद 127 रन ठोके। वहीं, ऋषभ पंत(Rishabh Pant) ने भी अर्धशतक लगाया और दिन का अंत होने तक भारत को 359/3 के स्कोर पर पहुंचने में मदद की।
पहले दिन सारी लाइमलाइट यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने लूट ली। दोनों ने शानदार शतक लगाए और इस दौरान दोनों के बीच अच्छा तालमेल भी देखने को मिला। इसी बीच पहले दिन स्टंप माइक पर जायसवाल और गिल की बातचीत वायरल भी रिकॉर्ड हो गई और देखते ही देखते फैंस ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जायसवाल अपने कप्तान से विकेटों के बीच दौड़ने के बारे में बात कर रहे हैं। वीडियो में जायसवाल कहते हैं, "हां हां बोलते रहना बस, मेरी आदत है आगे जाने की। मेरे लिए जोर से नो बोलो चलेगा, मेरी आदत है लेकिन।" इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की शुरुआत मजबूत रही। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले घंटे में इंग्लिश गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने धैर्य और आक्रामकता के सही संतुलन से रन बटोरे और पहले 10 ओवर में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। राहुल ने कुछ शानदार कवर ड्राइव लगाए, जबकि जायसवाल ने नीचे से गेंदों को सीमा पार भेजा। हालांकि सेशन के अंत में इंग्लैंड को दो सफलता मिली पहले राहुल 42 रन पर स्लिप में कैच दे बैठे और फिर डेब्यू कर रहे बी साई सुदर्शन बिना खाता खोले चलते बने। लंच तक भारत ने 92/2 रन बना लिए थे। इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिला और आखिरी सेशन में पंत ने भी शुभमन का बखूबी साथ निभाया।