क्या रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल? सुन लीजिए मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी ने क्या कहा

Updated: Wed, May 24 2023 11:44 IST
Image Source: Google

21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सभी को अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से खूब प्रभावित किया। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ ने टूर्नामेंट में 14 इनिंग में 625 रन बनाए जिसके दौरान उन्होंने 5 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली। जायसवाल के प्रदर्शन से भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी खूब प्रभावित हैं और अब हरभजन सिंह ने यशस्वी पर एक बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, हरभजन सिंह का मानना है कि यशस्वी जायसवाल टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर रिप्लेस कर सकते हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए अपना यह बयान दिया। उन्होंने कहा, 'अगर हम वर्तमान फॉर्म की तुलना करें और अगर हम युवाओँ की तरफ शिफ्ट होना चाहते है तो यशस्वी जायसवाल काफी सारे खिलाड़ियों से बेहतर हैं। यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड में मिली हार के बाद टी20 फॉर्मेट में एक युवा यूनिट तैयार करने पर काफी चर्चाएं हुई है। यशस्वी, रिंकू और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के अंडर में एक नई टीम में होने चाहिए।'

उन्होंने आगे कहा, 'हार्दिक पांड्या को कप्तानी करनी चाहिए और यशस्वी को शुभमन गिल के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। इन खिलाड़ियों में क्षमता है।' बता दें कि बीते समय में यशस्वी के नाम पर खूब चर्चाएं हुई है। भारतीय टीम के कई पूर्व खिलाड़ी हैं जिनका यही मत है कि अब यशस्वी को जल्द से जल्द इंडियन टीम का टिकट मिलना चाहिए। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यशस्वी को मौका कब और कहां मिलता है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

बात करें अगर आईपीएल 2023 की तो टूर्नामेंट का पहला एलिमिनेटर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार (23 मई) को खेला गया था जिसमें सुपर किंग्स ने मौजूदा चैंपियन को 15 रनों से हराकर अपना फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब आईपीएल 2023 का पहला एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। एलिमिनेटर में जीत हासिल करने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें