22 साल की यशस्वी जायसवाल ने पचासा जड़कर रचा इतिहास, पर्थ में तोड़ा ट्रैविस हेड का रिकॉर्ड 

Updated: Sat, Nov 23 2024 14:17 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia Perth Test: भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल  (Yashasvi Jaiswal) ने पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर खा रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले पहली पारी में जायसवाल बिना खाता खोलो ही पवेलियन लौटे थे। 

संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल ने 123 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है। वह ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय ओपनर टेस्ट में सबसे कम उम्र मे पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 22 साल 330 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है।

उनसे कम उम्र में शुभमन गिल (21 साल 121 दिन) और केएल राहुल (22 साल 263 दिन) ने यह मुकाम हासिल किया था।

इसके अलावा वह इस स्टेडियम में टेस्ट में पचास प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ट्रैविस हेड के नाम था, जिन्होंने यहां 24 साल 350 दिन की उम्र में यह पचास प्लस स्कोर बनाया था। 

जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। 20 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत की ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में पहले विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रन जोड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें