IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पचास से रच डाला इतिहास, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी की
राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने रविवार (18 मई) को पंजाब किंग्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमिय लीग 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। यशस्वी ने 200 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।
विराट कोहली की बराबरी की
अपनी पारी के दौरान यशस्वी ने अर्शदीप सिंह के द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा। आईपीएल में पहले ओवर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली के साथ वह संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। यह 11वीं बार है जब उन्होंने एक आईपीएल मैच के पहले ओवर में छक्का जड़ा है।
सबसे ज्यादा सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन
राजस्थान रॉयल्स के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा 500 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। दूसरी बार यह कारनामा कर उन्ह्ने जोस बटलर और अंजिक्य रहाणे की बराबरी की है। यशस्वी ने इससे पहले साल 2023 में 14 पारियों में 625 रन बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही यशस्वी आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 13 पारियों में 523 रन हो गए हैं, जिसमें छह अर्धशतक शामिल है।