यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 22 साल की उम्र में ही रचा इतिहास, तोड़ा वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का गजब रिकॉर्ड

Updated: Mon, Sep 30 2024 16:06 IST
Image Source: BCCI

भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट में तूफानी अर्धशतक से धमाल मचा दिया। जायसवाल ने 51 गेंदों में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बनाए। 

वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 31 गेंदों में यह कारनामा कर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए 32 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 

इसके अलावा भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। 

रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

टेस्ट क्रिकेट में पहले 10 ओवर में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जायसवाल दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने पहले 10 ओवर के अंदर 63 रन बनाए। इस लिस्ट में उन्होंने मोहम्मद अशरफुल (57 रन), बेन स्टोक्स (57 रन) और रोहित शर्मा (56 रन) को पीछे छोड़ा। 

सुनील गावस्कर की बराबरी की

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहली 19 पारियों में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 19 पारियों में नौंवा पचास प्लस स्कोर बनाकर सुनील गावस्कर की बराबरी की है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें