Yashasvi Jaiswal ने 13 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास,महान सचिन तेंदुलकर-सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा
India vs South Africa 2nd Test: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी मे 20 गेंदों में 13 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका और एक छक्का जड़ा। वह तेज गेंदबाज मार्को यान्सेन की गेंद पर विकेटकीपर काइल वैरेन के हाथों कैच आउट हुए।
इस पारी के दौरान जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2500 रन पूरे कर लिए। वह भारत के लिए सबसे तेज 2500 टेस्ट रन पूरे करने के मामले मे चौथे नंबर पर पहुंच गए,जायसवाल ने 53 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।
इस लिस्ट में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (55 पारी), सुनील गावस्कर (56 पारी) और सचिन तेंदुलकर (56 पारी) जैसे दिग्गजों को पछाड़ा।
बता दें कि जायसवाल इस मैच की पहली पारी में भारत के टॉप स्कोरर रहे थे, उन्होंने 97 गेंदों में 58 रन की पारी खेली थी।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं और जीत के लक्ष्य से 522 रन पीछे है। जायसवाल के अलावा केएल राहुल ने 6 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाकर घोषित की और पहली पारी में मिली 288 की बढ़त के चलते भारत के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य रखा। जिसमें टॉप स्कोरर रहे ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने 94 रन और टोनी डी जोर्जी ने 49 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।