यशस्वी जायसवाल ने ICC T20I Rankings में किया उलटफेर, शुभमन गिल ने छोड़ा रोहित औऱ विराट को पीछे
ICC T20I Batting Rankings: जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को 4-1 से मिली जीत में अहम रोल निभाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज य़शस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल(Shubman Gill) को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। जायसवाल ने सीरीज में 141 रन बनाए थे और वह चार पायेदान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। ट्रैविस हेड पहले और सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वह 36 स्थान के फायदे के साथ 37वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने पांच पारियों में 170 रन बनाए थे। रैंकिंग में उन्होंने रोहित शर्मा (42वें) और विराट कोहली (51वें) को पीछे छोड़ा। यह दोनों ही खिलाड़ी इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।
भारत के लिए रैंकिंग में गिल से आगे अब सूर्यकुमार, यशस्वी और ऋतुराज गायकवाड़ (8वें) हैं। गायकवाड़ को ताजा रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है।
इसके अलावा गेंदबाजी रैंकिंग में वॉशिंगटन सुंदर 36 पायेदान के फायदे के साथ 46वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सीरीज में पांच मुकाबलों में 8 विकेट लिए थे। वहीं तेज गेंदबाज मुकेश कुमार 73वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 3 मैच में 8 विकेट अपने खाते में डाले
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
भारत के लिए टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में अक्षर पटेल सबसे आगे हैं। अक्षर जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे, इसलिए रैंकिंग में फिसलकर 13वें नंबर पर आ गए हैं।