IND vs WI: रोहित शर्मा का रिकॉर्ड खतरे हैं, Yashasvi Jaiswal टीम इंडिया के लिए जड़ सकते हैं सबसे तेज 50 छक्के

Updated: Wed, Oct 01 2025 16:30 IST
Image Source: AFP

Yashasvi Jaiswal vs West Indies: भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

यशस्वी अगर इस मैच में 7 छक्के जड़ लेते टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 50 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल उन्होंने इस फॉर्मेट में 46 पारी में 43 छक्के जड़े हैं। 

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड फिलहाल रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 51 पारियों में यह कारनामा किया था। 54 पारी के साथ ऋषभ पंत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। यशस्वी भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से नौंवे नंबर पर काबिज हैं। उनके अलावा भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 69 पारी में 43 छक्के जड़े हैं। 

बता दें कि यशस्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की तीन पारियों में 88.66 की औसत से 266 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्शशतक जड़ा है और उनका बेस्ट स्कोर 171 रन रहा है।

इसके अलावा यशस्वी भारत के लिए टेस्ट शतक जड़ने के मामले में एमएस धोनी ,मसंर अली खान पटौदी और रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ सकते हैं। फिलहाल इन सभी खिलाड़ियों ने नाम टेस्ट में 6-6 शतक दर्ज हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें