ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस, बन सकते हैं इंडियन टेस्ट टीम की नई दीवार

Updated: Mon, Jun 19 2023 20:29 IST
Image Source: Google

भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा मैदान पर लंबे समय से संघर्ष करते नज़र आए हैं। टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने साल 2020 से 29.69 की निराशाजनक औसत से 52 पारियों (28 टेस्ट) में केवल एक शतक बनाया है। दिसंबर 2022 में चटगांव टेस्ट में उनके 90 और नाबाद 102 के स्कोर को हटा दें तो उनका औसत और गिरकर 26.31 हो जाएगा। हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने सिर्फ संघर्ष करते दिखे। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अब टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस करके टेस्ट टीम की नई दीवार बन सकते हैं।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल चेतेश्वर पुजारा की जगह टेस्ट टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हाल ही में WTC फाइनल में जायसवाल को बतौर स्टैंडबॉय प्लेयर टीम में शामिल किया गया था। इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर जायसवाल को भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।

बता दें कि यशस्वी ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 15 मैचों में 80.21 की औसत से कुल 1845 रन बना चुके हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

26 वर्षीय ऋतुराज गायकवाड़ भी एक ऐसे यंग टैलेंट हैं जिन पर चयनकर्ताओं ने करीब से नज़रे बनाई हुई हैं। यह दाएं हाथ का खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर चुका है, लेकिन अब तक उन्हें बड़े नामों के कारण ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। हालांकि अब चेतेश्वर पुजारा के खराब दौर के बीच ऋतुराज गायकवाड़ के नाम पर विचार किया जा सकता है।

बता दें कि WTC फाइनल में गायकवाड़ भारतीय टेस्ट टीम में स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर शामिल थे, लेकिन वह निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड नहीं जा सके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गायकवाड़ ने अब तक 42.19 की औसत से 28 मैचों में 1941 रन बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)

भारतीय स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर टेस्ट स्क्वाड में पुजारा को रिप्लेस कर सकते हैं। श्रेयस फिलहाल इंजरी के कारण क्रिकेट के दूर हैं, लेकिन इस दाएं हाथ के बल्लेबाज की जल्द ही मैदान पर वापसी हो सकती है। श्रेयस टेस्ट टीम के अहम सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने अब तक भारतीय टीम के लिए 10 मैचों में 44.49 की औसत से कुल 666 रन बनाए हैं। इस दौरान वह एक शतक और 5 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

Also Read: Live Scorecard

ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह भारतीय टीम की नई टेस्ट दीवार बन सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें