यासिर शाह ने टेस्ट में किया हैरत भरा रिकॉर्ड, बनाया टेस्ट क्रिकेट का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
25 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान को आबुधाबी टेस्ट में मिली शानदार जीत के हीरो रहे यासिर शाहर ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है।
धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..
इस मामले में उन्होंने नंबर 1 गेंदबाज और भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को बहुत पीछे छोड़ दिया है। यासिर शाह 18 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं।
चौथे वनडे से पहले धोनी एंड कंपनी के लिए आई बुरी खबर
इस मामले में इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन (112 विकेट) औऱ सिडनी बर्न्स (112 विकेट) के साथ वह नंबर वन पर काबिज हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ यासिर ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। जिसके चलते उनके नाम 18 टेस्ट मैचों में 112 विकेट हो गए हैं।
धोनी और कोहली ने जसप्रीत बुमराह के साथ किया ऐसा हैरान करने वाला बर्ताव
इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के क्लैरी ग्रिमेट हैं जिनके नाम 12 मैचों में 105 विकेट दर्ज हैं। जबकि तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के रवि अश्विन हैं जिन्होंने अपने करियर के पहले 18 टेस्ट मैचों में 104 विकेट चटकाए थे।