यासिर शाह ने रचा इतिहास, महान अनिल कुंबले के खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Updated: Tue, Nov 27 2018 07:11 IST
Image - ICC/Twitter

27 नवंबर,(CRICKETNMORE)। यासिर शाह (8/41) की शानदार गेंदबादी के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी 90 रनों पर समेट कर उसे फॉलोआन करने को मजबूर किया। ऐसे में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर जारी इस मैच में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में स्टम्प्स तक दो विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए लिए हैं। टॉम लाथम (44) और रॉस टेलर (49) नाबाद हैं।

पाकिस्तान के 418 रनों के जवाब मेंन्यूजीलैंड ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट गंवाए अपनी पहली पारी में 24 रन बना लिए थे। यासिर ने तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम को संभलने का मौका नहीं दिया और आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हुए 90 के स्कोर पर न्यूजीलैंड की पारी को समेट दिया।

पाकिस्तान ने इसके बाद न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलने का मौका दिया। ऐसे में पिछली पारी की निराशा से खुद को संभालते हुए दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन की खेल समाप्त होने तक 131 रन बना लिए हैं। हालांकि, वह अब भी 197 रन पीछे है।

न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में जीत रावल (2) और कप्तान केन विलियमसन (30) के रूप में दो विकेट गंवाए हैं और ये दोनों विकेट यासिर ने ही लिए हैं। ऐसे में यासिर ने एक दिन में कुल 10 विकेट हासिल कर लिए हैं।

वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दूसरे गेंदबाज हैं,जिसने एक दिन में 10 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले यह कारनामा टीम इंडिया के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने किया था। कुंबले ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 7 फरवरी 1999 को दिल्ली टेस्ट मैच में एक दिन में 10 विकेट लिए थे।

इस शानदार गेंदबाजी के दम पर यासिर अब अब्दुल कादिर और सरफराज नवाज के बाद एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पाकिस्तान के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। अब्दुल और सरफराज ने टेस्ट मैच की एक पारी में नौ-नौ विकेट लिए हैं, वहीं यासिर ने आठ विकेट हासिल किए हैं।


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें