दुबई टेस्ट में यासिर शाह की गेंदबाजी का जलवा, 8 विकेट हॉल करके कर दिया टेस्ट का सबसे खास कारनामा

Updated: Mon, Nov 26 2018 15:25 IST
दुबई टेस्ट में यासिर शाह की गेंदबाजी का जलवा, 8 विकेट हॉल करके कर दिया टेस्ट का सबसे खास कारनामा Ima (Twitter)

26 नवंबर। दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के यासिर शाह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी को 90 रन आउट करने में अहम भूमिका निभाई है। स्कोरकार्ड

यासिर शाह ने 12.3 ओवर की गेंदबाजी 8 विकेट हॉल करने का कारनामा कर दिखाया। यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुबई में एक पारी में 7 से ज्यादा विकेट लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

यासिर शाह से पहले सईद अजमल ने साल 2012 में दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 7 विकेट हॉल करने में सफलता पाई थी।

इसके साथ - साथ यासिर शाह दुबई में एक टेस्ट मैच की एक पारी में किसी गेंदबाज के द्वारा किया गया यह बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस है। सईद अजमल ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ दुबई टेस्ट में 55 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे।

इसके अलावा यासिर शाह के द्वारा 41 रन पर 8 विकेट चटकाने का पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट में तीसरा सबसे बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस हैं। स्कोरकार्ड

पाकिस्तान के लिए टेस्ट में एक टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड अब्दुल कादिर के नाम है। अब्दुल कादिर ने साल 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन देकर 9 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया था। स्कोरकार्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें