यासिर शाह के कहर के आगे वेस्टइंडीज ने घूटने टेके, पाकिस्तान 133 रन से जीता
25 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। यासिर शाह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने आबुधाबी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 133 रनों से मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है।
चौथे वनडे से पहले धोनी एंड कंपनी के लिए आई बुरी खबर
सीरीज़ का तीसरा और आख़िरी टेस्ट शारजाह में 30 नवंबर से खेला जाना है। मेहमान टीम वेस्टइंडीज को पांचवें दिन जीत के लिए 285 रनों की जरूरत थी जबकि पाकिस्तान को मैच और सीरीज जीत के लिए 6 विकेट झटकने थे।
धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर.
लेकिन यासिर ने अपनी कैरेबियाई खिलाड़ियों को अपनी फिरकी में फंसाकर मैच पाकिस्तान के पाले में डाल दिया। यासिर शाह (4/86, 6/124) को मैच में 10 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज़ को किसी टेस्ट मैच में जीत आख़िरी बार मई 2015 में मिली थी जब ब्रिजटाउन में खेले गए टेस्ट में वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी थी।