'वेलकम बैक जड्डू पा', चुलबुले चहल ने जडेजा से लिए मज़े सोशल मीडिया पर शेयर किया फनी फोटो

Updated: Wed, Feb 23 2022 15:10 IST
Image Source: Google

Ravindra Jadeja Funny Photo: युजवेंद्र चहल मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को फंसाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी ही टीम क साथी खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को फंसाया है वो भी मैदान पर नहीं सोशल मीडिया पर। दरअसल चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सर जडेजा की एक फनी तस्वीर शेयर की है। जो अब सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। 

युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी मस्ती भरी वीडियों से फैंस का काफी मनोरंजन भी करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने रविंद्र जडेजा का एक फनी फोटो शेयर किया है जिसे देखकर कोई भी यहीं कहेगा कि ये तो फायर नहीं फ्लावर है। दरअसल इस फोटो में रविंद्र जडेजा गजरा, झुमका और हार पहने हुए किसी दुल्हन की तरह नज़र आ रहे हैं। जिस वज़ह से फैंस को ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है।

चहल ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए रविद्र जडेजा को टैग भी किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में हैशटैग पुष्षा लिखते हुए जडेजा का टीम में वेलकम बैक किया। बता दें कि रविंद्र जडेजा लंबे समय के बाद अब भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था। जिसके बाद वो चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे।

गौरतलब है कि भारत श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा, जिसके बाद टेस्ट सीरीज का आगाज़ 4 मार्च से खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-0 से गवां कर आ रही है. वहीं भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 3-0 से टी20 सीरीज में मात दी है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें