VIDEO: 'अर्जुन तेंदुलकर को 6 महीने में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज़ बना दूंगा', योगराज सिंह का सनसनीखेज बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अनुभवी कोच योगराज सिंह एक बार फिर से अपने नए इंटरव्यू के चलते वायरल हो रहे हैं। अक्सर एमएस धोनी पर निशाना साधने वाले योगराज ने इस इंटरव्यू में अपने देसी अंदाज़ में बात की और कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को लेकर भी एक बड़ा दावा किया है।
अर्जुन तेंदुलकर कुछ समय पहले योगराज सिंह के अंडर उनकी अकैडमी में ही ट्रेनिंग करते थे, लेकिन 2022 में अचानक उनका साथ खत्म हो गया। लेकिन योगराज ने गर्व से दावा किया कि उनके साथ कोचिंग के उन 12 दिनों के दौरान ही अर्जुन ने शतक लगाया था और इससे अर्जुन को आईपीएल अनुबंध हासिल करने में भी मदद मिली और अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में योगराज ने कहा है कि अगर अर्जुन उनके पास 6 महीने के लिए आ जाए तो वो उसे दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज बना देंगे।
पूर्व क्रिकेटर तरुवर कोहली ने अर्जुन की तुलना उनके पापा सचिन तेंदुलकर से होने के बारे में सवाल पूछा जिसके जवाब में योगराज सिंह ने कहा, "अगर अर्जुन मेरे पास होता और अगर आज भी आ जाए तो उसे मैं 6 महीने के अंदर दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज़ बना दूंगा।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि योगराज का साथ छोड़ने के बाद, अर्जुन ने 17 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया, जिसमें 37 विकेट लिए, जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल हैं। 25 वर्षीय अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने मेगा नीलामी में उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में रिटेन किया है। ये देखना दिलचस्प होगा कि अर्जुन मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं या नहीं। अब तक उन्होंने पांच आईपीएल मैचों में भाग लिया है और केवल तीन विकेट लिए हैं। उन्हें आने वाले सीजन में और अधिक मौके मिलने की उम्मीद है।