ट्रेंट बोल्ट के द्वारा सुपरमैन कैच के तहत आउट होने के बाद कोहली का आया हैरानी भरा बयान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

बेंगलुरू, 22 अप्रैल | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में खेले गए मैच में उन्हें ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट होने का मलाल नहीं है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार रात खेले गए मैच में बेंगलोर ने दिल्ली को छह विकेट से मात देकर आईपीएल में अपनी दूसरी जीत हासिल की। स्कोरकार्ड

कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा, "जिस प्रकार से बोल्ट ने कैच पकड़ा था, मैं उसे देखकर चौंक गया। वह बेहद ही शानदार कैच था और यह खासकर आईपीएल में हुआ था। मुझे बोल्ट को ऐसा कैच पकड़ता देख अच्छा लगा। मैं कभी अगर जीवन मैं पीछे मुड़कर इस पल को याद करूंगा, तो मुझे इस आउट होने का मलाल कभी नहीं होगा।" आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

इस मैच में कोहली अधिक रन नहीं बना पाए। इस पर उन्होंने ने कहा, "मुझे दुख है कि मैं अंत तक पारी को संभाल नहीं पाया, लेकिन कोरे एंडरसन और अब्राहम डिविलियर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत के मुहाने तक लेकर गए। हम आगे भी अपनी मेहनत जारी रखेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें