युवराज सिंह ने कहा, इस खिलाड़ी को मिलने चाहिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI में ज्यादा से ज्यादा मौके
6 फरवरी,नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे से अच्छा प्रदर्शन निकालने के लिए उन्हें और समय दिया जाना चाहिए। न्यूजीलैंड दौरे पर अब तक गेंद और बल्ले से औसत प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 में एक ओवर में 34 रन लुटा दिए थे।
युवी का यह भी मानना है कि हार्दिक पांड्या जब चोट से ठीक होकर वापस लौटेंगे तो इस बात की कोई गारंटी नहीं ही कि वह शुरूआत के साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने लगे।
एक वेबसाइट से बातचीत में युवराज ने कहा, “ मुझे लगता है कि शिवम दुबे अच्छा टैलेंट है, लेकिन आपको उसे समय देना होगा। हार्दिक चोट से ठीक होकर वापस आता है तो उसके लिए पीठ की चोट के बाद तेज गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा। आपको दुबे को समय देना चाहिए और हम भविष्य में देखेंगे की कौन लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है।
दुबे ने अब तक भारत के लिए 13 टी-20 मैचों की पारियों में 105 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी में 10.04 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए हैं।