'तेरा बाप भी आइस बाथ लेगा हसन अली', गेंदबाज से लड़ाई के बाद यूनिस खान ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने अभी कुछ समय पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। यूनिस खान के इस्तीफा देने के पीछे की सच्चाई अब जाकर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूनिस खान के इस्तीफा देने के पीछे की असली वजह ड्रेसिंग रूम के अंदर हुई लड़ाई से जुड़ा है। साउथ अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाज हसन अली के साथ यूनिस खान की काफी बहस हुई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार सेंचुरियन में खेले गए T20 मैच के दौरान यूनिस खान जब मैच के बाद हसन अली से बात करने ड्रेसिंग रूम में गए थे तब हसन अली का मिजाज उखड़ा था। हसन अली ने यूनिस खान के साथ बड़े ही बेरुखी से बातचीत की थी। उस घटना के बाद यूनिस ने बाकी बचे पूरे दौरे पर किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा बातचीत नहीं की थी।
यूनिस खान और हसन अली के बीच बहस आइस बाथ को लेकर बहस हुई थी। हसन अली ने आइस बाथ लेने से इंकार कर दिया था जिसके बाद यूनिस खान को गुस्सा आ गया था। यूनिस खान ने हसन अली से कहा था कि तेरा बाप भी आइस बाथ लेगा। जिसके बाद दोनों के बीच बहस तेज और तीखी हो गई थी। मामले को बढ़ता देखकर कोचिंग स्टाफ और बाकी खिलाड़ियों ने दोनों को अलग किया था।
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यूनिस खान के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान की टीम 25 जून से 20 जुलाई तक इंग्लैंड की टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज इंग्लैंड में होगी ऐसे में टीम को यूनिस खान के अनुभव की कमी खल सकती है।