वर्ल्ड टी- 20 में युवराज और बुमराह साबित होगें भारत के लिए तरूप का इक्का: सचिन तेंदुलकर

Updated: Sun, Mar 13 2016 22:43 IST

13 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा है कि वर्ल्ड टी- 20 में भारत के लिए ये दोनों खिलाड़ी गेम चेंजर हो सकते हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक न्यूज चैनल  को दिए अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि एशिया कप में कप्तान धोनी ने जिस तरह से फाइनल में समय के हिसाब के अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर खुद बल्लेबाजी करने आए थे उससे पता चलता है कि धोनी बिल्कुल ही सकारात्मक सोच रखते हैं। जिसका फायदा भारत को वर्ल्ड टी- 20- में मिलने वाला है।

सचिन ने धोनी की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस तरह से गेंद धोनी के बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार पहुंच रही है और जबभी गेंद धोनी के बल्ले से टकराती है तो एक बेहद ही मधूर साउंड उत्पन्न होता है जो आपका मन मोह लेता है। इससे पता चलता है कि बल्लेबाज गजब की सकारात्मक सोच रखता है।

तेंदुलकर ने आगे कहा कि कोई भी बल्लेबाज पूरे करियर में अपने चरम फॉर्म में नहीं रहता है लेकिन धोनी जब कभी भी मैदान पर जितनी देर भी बल्लेबाजी कर पाते हैं भारत के लिए हमेशा से बोनस साबित होता है। धोनी के बारे में आगे तेंदुलकर ने कहा कि धोनी के पास प्रेसर के समय जिस तरह से टीम को संवारते हैं वो प्रतिभा बेहद ही शानदार है। धोनी के चेहरे पर दबाव के भाव कभी नहीं झलकते हैं जो एक कामयाब कप्तान की निशानी है।

इसके अलावा तेंदुलकर ने युवराज के बारे में कहा कि एशिया कप के दौरान युवराज के अंदर मैनें एक नई ऊर्जा देखी है। इसके अलावा मैनें पाया कि युवराज सिंह का एशिया कप के दौरान फुटवर्क अच्छा था जिससे युवराज पूरे आत्मविश्वास में नजर आ रहे थे। वर्ल्ड टी- 20 में युवराज भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं।

सचिन ने जसप्रीत बुमराह के बारे में भी कहा कि वर्ल्ड टी- 20 मे बुमराह भारत के लिए बेहद ही उपयोगी साबित हो सकते हैं। उनकी गेंदबाजी एक्शन अलग तरह की है और अपने गेंदबाजी के दौरान बुमराह तेज गेंद डाल सकते हैं।

वर्ल्ड टी- 20 में भारतीय टीम की जीत के बारे में मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि भारतीय टीम का सबसे मजबूत पक्ष ये है कि भारत की टीम किसी निश्चित रणनीति के तहत मैदान पर नहीं उतरती है। एशिया कप में इसका उदाहरण देखने को मिला था।

एक तरफ जहां अश्विन भारत के लिए मैच के दौरान गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं तो वहीं बल्लेबाजी में भी समय के मांग के अनुसार बदलाव देखने को मिल रहा है जिससे विरोधी टीम भारत की रणनीति को भाप पाने में असफल हो रहे हैं। वर्ल्ड टी- 20 में भारत का यही पक्ष दूसरे टीमों पर भारी पड़ सकता है।

सचिन तेंदुलकर के अनुसार इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया , भारत और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल मे जगह बनानें में कामयाब हो सकती है।

इसके अलावा तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड टीम के बारे में कहा कि ब्रेंडन मैकुलम की कमी न्यूजीलैंड को जरूर खलेगी तो वहीं इंग्लैंड के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि इंग्लैंड की गेंदबाजी शानदार है, टी- 20 में इंग्लैंड की टीम उलट- फेर करनी की क्षमता रखती है।

आशिष नेहरा के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि जिस तरह ने नेहरा ने टीम में वापसी कर भारत को पॉवर प्ले के दौरान विकेट चटकाकर दे रहें हैं उससे वर्ल्ड टी- 20 में नेहरा की गेंदबाजी स्पैल मैचों के दौरान बड़ा फर्क पैदा करेगी, नेहरा को बुमराह का जबरद्स्त साथ मिल रहा है। पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर तेंदुलकर ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच हमेशा से दबाव वाला रहता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें