युवराज सिंह को लेकर आई बड़ी खबर, ऐसे छुड़ाएंगे पाकिस्तानी टीम के छक्के

Updated: Wed, May 31 2017 15:24 IST

31 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के ऑलराउंडर युवराज सिंह के सेहत को लेकर चितिंत फैंस के लिए खुशखबरी आई है। इंग्लैंड पहुंचने के बाद से बीमार चल रहे युवी पूरी तरह से फिट हो गए हैं। 

आपको बता दें कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद युवराज सिंह को बीमार हो गए थे। इसके चलते वह रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए पहले वॉर्मअप मैच में नहीं खेल पाए थे। फैंस को उम्मीद थी कि वह बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार (30 मई) को हुए मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारतीय पारी के दौरान युवी थके-थके दिखे और बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

जब बांग्लादेश पर भारत द्वारा शानदार जीत दर्ज करने के बाद जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौट गए। उसके बाद युवराज सिंह बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करने मैदान पर आए। रविचंद्रन अश्विन ने युवी को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई औऱ इस दौरान कोच अनिल कुंबले भी वहां मौजूद थे।  

बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते देखे ऐसा लग रहा है कि युवी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

यहां देखें वीडियो

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें