क्या Yuvraj Singh की होने वाली है पॉलिटिक्स में एंट्री? खुद युवी ने दे दिया दुनिया को जवाब

Updated: Sat, Mar 02 2024 11:49 IST
Yuvraj Singh

बीते समय में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से जुड़ी कई खबरें सुनने को मिली जिनके अनुसार ये माना जा रहा था कि वो पॉलिटिक्स में एंट्री करने वाले हैं और आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बीजेपी (BJP) की तरफ से पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अब इस खबर से जुड़ी पूरी सच्चाई समाने आ गई है और खुद युवराज सिंह ने इस पर से पर्दा उठाया है।

दरअसल, दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करके इन सभी खबरों को झूठा घोषित किया है। युवराज का कहना है कि वो पॉलिटिक्स में नहीं आ रहे हैं और अपने फाउंडेशन यूवी कैन के जरिए ही लोगों की मदद करना जारी रखेंगे। 

युवराज सिंह ने लिखा, 'मैं गुरदासपुर सीट से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। लोगों को सपोर्ट करना और उनकी मदद करना मेरा जुनून है और मैं अपने फाउंडेशन यूवी कैन के जरिए से ऐसा करना जारी रखूंगा। आइए मिलकर पूरी कोशिश के साथ बदलाव करते हैं।' 

गौरतलब है कि हाल ही में युवराज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले थे और तभी से उनकी पॉलिटिक्स में एंट्री से जुड़ी खबरें बनने लगी। लेकिन अब युवराज सिंह के ट्वीट ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उनका राजनीति में आकर देश सेवा करने का कोई विचार नहीं है। 

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि युवराज सिंह के करीबी दोस्त क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है। दरअसल, गौतम गंभीर ने साल 2019 में बीजेपी को जॉइन किया था, लेकिन अब उन्होंने अपनी क्रिकेट प्रतिबद्धतओं के कारण राजनीति से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। गौतम गंभीर और युवराज सिंह ये दोनों ही खिलाड़ी साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में ओडीआई वर्ल्ड कप जीतने वाली इंडियन टीम के अहम सदस्य रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें