VIDEO: युवराज के पापा को फास्ट बॉलिंग करते देखा क्या ? वायरल हो रहा है वीडियो
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक्टर होने के साथ-साथ भारत के लिए क्रिकेट भी खेल चुके हैं। जी हां, योगराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में एक टेस्ट मैच और 6 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि, ये टेस्ट मैच भारत 62 रनों से हार गया था। योगराज सिंह एक तेज़ गेंदबाज़ थे लेकिन एक चोट के कारण उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा।
आप में से ज्यादातर लोगों ने योगराज सिंह के बारे में सिर्फ सुना होगा कि वो भारत के लिए खेले थे और वो एक तेज़ गेंदबाज़ थे लेकिन इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप उन्हें बॉलिंग करते हुए देख सकते हैं। ये मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ था जोकि उनका डेब्यू मैच था। इस मैच में उन्होंने 8.4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
योगराज सिंह का वनडे डेब्यू 1980-81 के दौरान एक ट्राई सीरीज में हुआ था जोकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड के साथ खेली जा रही थी। इस मैच में दो विकेट लेने वाले योगराज ने अपनी बॉलिंग से टीम इंडिया को मैच जितवाने की बहुत कोेशिश की लेकिन कीवी टीम 2 गेंद रहते हुए 3 विकेट से मैच जीत गई। इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है आप उसमें योगराज सिंह की शानदार बॉलिंग को देख सकते हैं।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
उनकी गेंदबाज़ी देखने के बाद आप भी इस बात से सहमत होंगे कि अगर उन्हें चोट ना लगी होती तो शायद वो भारत के लिए काफी लंबा खेलते। हालांकि, क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने पंजाबी फ़िल्मों में अपनी किस्मत आजमाई जहां उनकी किस्मत नें उनका साथ दिया और आज वो ना सिर्फ पंजाबी बल्कि कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। हालांकि, योगराज सिंह कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में भी रह चुके हैं। उन्होंने कई बार युवी का करियर बर्बाद करने के लिए एमएस धोनी पर तीखे हमले किए हैं।