युवराज के जन्मदिन पर साथी क्रिकेटरों ने ट्विट कर दी बधाई !

Updated: Thu, Dec 12 2019 16:13 IST
twitter

नई दिल्ली, 12 दिसम्बर| भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह गुरुवार को 38 साल के हो गए। क्रिकेट जगत के कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनकी टीम के पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें हालांकि कुछ अलग तरीके से बधाई दी है। सहवाग ने ट्वीट किया, "ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई, जे, के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर, एस, टी, डब्ल्यू, एक्स, वाय, जेड, आप इन्हें कई बार देख सकते हैं, लेकिन यूवी बहुत मुश्किल से मिलता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं युवराज। जब चीजें मुश्किल होती हैं तब युवराज सर्वश्रेष्ठ करते हैं।"

वहीं, आईसीसी भी युवराज को बधाई देने से पीछे नहीं हटी। उसने युवराज के टी-20 विश्व कप में लगाए गए छह छक्कों का वीडियो पोस्ट कर लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं युवराज।"

सचिन तेंदुलकर ने भी युवराज को बधाई देते हुए लिखा, "सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई। भगवान आपको हमेशा स्वस्थ और खुश रखे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें