आईपीएल-8 के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने युवराज, 16 करोड़ में बिके

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

बेंगलुरू, 16 फरवरी (CRICKETNMORE)। आईपीएल-8 की नीलामी में जुझारू हरफनमौला युवराज सिंह खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने, जब उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा । युवराज का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। युवराज सिंह को खरीदने को लेकर दिल्ली डेयरडेविल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच जोरदार खींचतान देखने को मिला । बेंगलुरू की टीम ने ही उन्हें गत बार 14 करोड़ रुपये में खरीदा था ।

युवराज का हालांकि आईपीएल-7 का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। फिर बी उनका 16 करोड़ में बिकना हैरानी भरा है। रिचर्ड मेडले द्वारा संचालित नीलामी में भारत की 2011 विश्व कप की जीत के हीरो रहे युवराज को खरीदने को लेकर शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स, रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स ने बोली लगाई थी, लेकिन बोली की राशि सात करोड़ तक पहुंचने के बाद राजस्थान और पंजाब की टीमें पीछे हट गईं । नीलामी में हिस्सा ले रही आठ फ्रेंचाइजियों के बीच सर्वाधिक 39 करोड़ 75 लाख रुपये के साथ उतरी दिल्ली की टीम ने श्रीलंका के कप्तान और आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को भी सात करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जो नीलामी के पहले दो दौर में तीसरी सबसे अधिक राशि है ।

युवराज और मैथ्यूज को हासिल करने की दावेदारी में दिल्ली से पिछड़ने वाले रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिनेश कार्तिक को 10 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा जो आज की अब तक की दूसरे सबसे बड़ी बोली रही। कार्तिक को पिछले साल दिल्ली डेयरडेविल्स ने 12 करोड़ में खरीदा था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को दिल्ली ने गत वर्ष नौ करोड़ के भारी-भरकम राशि में खरीदा था, लेकिन आज वह सिर्फ दो करोड़ रुपये में बिके। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके आधार मूल्य पर खरीदा । अन्य खिलाड़ियों में भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन करोड़, लेग स्पिनर अमित मिश्रा को दिल्ली ने साढ़े तीन करोड़ और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच को मुंबई इंडियन्स ने तीन करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा । सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के एकदिवसीय कप्तान इयोन मोर्गन को एक करोड़ 50 लाख और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को 60 लाख रुपये में खरीदा ।

श्रीलंका के अनुभवि बल्लेबाज महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा तथा दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले दो दौर में नहीं बिकने वाली मार्की खिलाड़ियों में शामिल रहे । नीलामी के दौरान मुम्बई इंडियंस की नीता अंबानी, आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, टीम डिया के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले, कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, टीम इंडिया की दी-वाल रहे राहुल द्रविड़, साउथ अफ्रिका के गैरी कर्स्टन, न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग, रायल चैंलेजर्स बैंगलुरू के विजय माल्या और क्रिंग्स की प्रीति जिंटा आदि मौजूद रहे ।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें