युवराज सिंह ने शतक जमाकर अपने ही इस खास रिकॉर्ड को तोड़कर पहुंचे नंबर वन पर

Updated: Thu, Jan 19 2017 17:30 IST

9 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वन डे मैच में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में युवराज ने अपने वन डे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। युवी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों में 21 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 150 रन की एतेहासिक पारी खेली। वन डे क्रिकेट में किसी भी टीम के खिलाफ यह युवराज सिंह का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। लाइव स्कोर

इससे पहले वन डे में युवी का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 139 रन था, जो उन्होंने 22 जनवरी 2004 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था। यह युवी के वन डे करियर का 14वां शतक है और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा। उन्होंने 6 साल बाद वन डे में शतक लगया है, इससे पहले उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया था।  धोनी ने जड़ा शतक, युवराज के साथ मिलकर इंग्लैंड के खिलाफ बनाया ये खास रिकॉर्ड

युवराज की यह पारी बहुत महत्वपूर्ण इसलिए बन जाती है क्योंकि उन्होंने मुश्किल समय में यह बेहतरीन पारी खेली। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और उसके पहले तीन बल्लेबाज (धवन, राहलु और कोहली) 4.4 ओवर में 25 रन पर पवेलियन लौट गए थे।

इसके बाद युवी ने धोनी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 256 रन जोड़े और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थितियों से निकाला।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें