क्यों युवराज सिंह को श्रीलंका के खिलाफ नहीं चुना गया, चयनकर्ता ने बताई असली वजह

Updated: Mon, Aug 14 2017 14:05 IST

14 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युवराज सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया जिसके बाद मीडिया से इस बारे में बात करते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया है। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS  

मीडिया से बात करते हुए एमएसके प्रसाद ने बताया है कि युवराज सिंह को टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया है बल्कि युवी को रेस्ट दिया गया है। एमएसके प्रसाद का कहना है कि वर्ल्ड कप 2019 को देखते हुए हम उन खिलाड़ियों को बराबर रेस्ट देना चाह रहे हैं जो भारतीय टीम के लिए बेहद अहम हैं।

एमएसके प्रसाद  ने कहा कि टीम में रहने के लिए हर एक खिलाड़ी को अपने फिटनेस टेस्ट पर खड़ा उतरना होगा तभी वो टीम में रहने के हकदार होगें। इसके अलावा केएल राहुल को भी वनडे टीम में जगह दी गई है ऐसे में एमएसके प्रसाद  ने कहा कि केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेगें और धवन और रोहित शर्मा वनडे सीरीजी में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएगें। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS  

एमएसके प्रसाद ने आगे ये भी कहा है कि आने वाले कुछ माह में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिससे वर्ल्ड कप 2019 के मद्देनजर एक अच्छी टीम बनानें की प्रकिया पर काम किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें