भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी, आखिरकार युवराज सिंह इस लीग में भी खेलेंगे !

Updated: Thu, Oct 24 2019 13:23 IST
twitter

24 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाडी युवराज सिंह एक और विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। युवराज सिंह टी-10 लीग के तीसरे सीजन में मराठा अरेबियंस की टीम का हिस्सा होंगे। 10 ओवर के खेल वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 नवम्बर को यूएई में होगी। इसके सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 24 नवंबर को होगा।

मराठा अरेबियंस की टीम दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई है। टी-20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज माने जाने वाले राशिद खान इसी टीम का हिस्सा हैं। उनके अलावा एलेक्स हेल्स, लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

आपको बता दें कि रिटायरमेंट के बाद युवराज सिंह ने कनाडा में आयोजित ग्लोबल  टी-20 लीग का भी हिस्सा थे। अब युवी टी-10 लीग में भी अपनी भागीदारी देने वाले हैं। मराठा अरेबियंस की टीम इस टी10 लीग में अपना पहला मैच  24 नवम्बर को नॉर्थर्न वारियर्स के खिलाफ खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें