युवराज सिंह बोले-' धोनी को भी तो बनाया था, इस 24 साल के लड़के को करना होगा तैयार'

Updated: Wed, Apr 27 2022 14:31 IST
Yuvraj Singh

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को लगता है कि चयनकर्ताओं को भारत के भविष्य के टेस्ट कप्तान के रूप में ऋषभ पंत का समर्थन करना चाहिए। एमएस धोनी का उदाहरण देते हुए, युवराज ने कहा कि पंत भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए 'सही व्यक्ति' हैं। 

स्पोर्ट्स 18 के शो होम ऑफ हीरोज में बोलते हुए युवराज सिंह ने कहा, 'आपको किसी को तैयार करना होगा। जैसे माही ( एम एस धोनी) कप्तान बने जब उनके बारे में जिक्र ही नहीं था लेकिन उन्होंने उसे कप्तान बनाया ना! फिर वो विकसित हुआ। कीपर हमेशा एक अच्छा सोचने वाला होता है क्योंकि उसके पास हमेशा मैदान पर सबसे अच्छा दृश्य होता है जहां से वो सबकुच देख सकता है।'

बता दें कि एम एस धोनी को 26 साल की उम्र में, भारत का लिमिटेड ओवर का कप्तान नियुक्त किया गया था। राहुल द्रविड़ ने 2007 के एकदिवसीय विश्व कप में हार के बाद कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था। कुछ साल बाद जब अनिल कुंबले ने संन्यास की घोषणा की तो धोनी को टेस्ट कप्तान भी बना दिया गया था।

युवराज सिंह को लगता है कि ऋषभ पंत जैसे व्यक्ति को टाइम दिया जाना चाहिए। सीधे 'चमत्कार' की अपेक्षा करना सही बात नहीं होगी। युवराज सिंह ने कहा, 'आप एक ऐसे युवा को चुनते हैं जो भविष्य का कप्तान हो सकता है, उसे समय दें और पहले छह महीनों या एक साल में चमत्कार की उम्मीद ना करें। मुझे लगता है कि आपको काम करने के लिए युवा लोगों पर विश्वास करना चाहिए।'

युवराज ने पंत की परिपक्वता पर सवाल उठाने वाले आलोचकों को भी जवाब देते हुए कहा, 'मैं उस उम्र में अपरिपक्व था, विराट उस उम्र में कप्तान थे जब वो अपरिपक्व थे। लेकिन वो (पंत) समय के साथ परिपक्व हो रहा है। मुझे नहीं पता कि सपोर्ट स्टाफ इस बारे में क्या सोचता है,लेकिन मुझे लगता है कि वह टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए सही इंसान है।'

यह भी पढ़ें: रियान पराग के बदले तेवर, विराट कोहली का कैच पकड़ते ही अजीब तरह से किया डांस, देखें VIDEO

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में औसत 40 से अधिक है और उनके नाम चार शतक भी दर्ज हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वो 90 या उससे अधिक के स्कोर पर पांच बार आउट हो चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें