कौन है टी20 का बेस्ट खिलाड़ी? रोहित, विराट और धोनी में से युवराज सिंह ने चुना अपना पसंदीदा प्लेयर
भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से अपने पसंदीदा टी20 खिलाड़ी का चुनाव किया है। युवराज का मानना है कि रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर टी20 मैच का रिजल्ट बदल सकते हैं, इसलिए उन्होंने धोनी और कोहली से ऊपर रोहित को चुना है।
दरअसल, युवराज सिंह हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में नज़र आए। यहां वो माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बातचीत का हिस्सा बने थे। इसी बीच उनसे ये पूछा गया कि अगर उन्हें रोहित, विराट और धोनी में से किसी एक खिलाड़ी को खिलाना है, एक को बेचना है और एक को बेंच पर बिठाना है। तो वो कौन होगा?
यहां युवराज सिंह ने टी20 प्लेयर के तौर पर रोहित शर्मा को विराट और धोनी से ऊपर रखा। वो बोले, 'अगर ये एक टी20 गेम होगा तो मैं रोहित शर्मा के साथ जाना चाहूंगा। क्योंकि वो एक शानदार कप्तान हैं और अपनी बल्लेबाजी के दम पर मैच बदल सकता है। इस वजह से रोहित शर्मा मेरी पसंद होंगे।'
यहां युवराज सिंह ने खूब समझारी भी दिखाई। जब उनसे ये पूछा गयां कि आप धोनी और कोहली में से किसे बेंच पर बिठाएंगे तो युवी ने साफ शब्दों में ये कहा कि 'मैं खुद को बेंच पर बिठा दूंगा। क्योंकि अगर मैं किसी का भी नाम लूंगा तो कल हेडलाइन बन जाएगी।' गौरतलब है कि युवी का ये रिएक्शन इसलिए सामने आया था क्योंकि भारत में धोनी और कोहली के करोड़ों चाहने वाले हैं। ऐसे में युवराज सिंह ऐसे टेढ़े सवाल का जवाब देकर बेवजह विवाद में नहीं पड़ना चाहते थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि युवराज सिंह के भी करोड़ों दीवाने हैं। युवी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वो साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में ओडीआई वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। युवराज सिंह ने कैंसर जैसी मारक बीमारी से लड़कर टीम इंडिया को विजेता का टाइटल जितवाने में भूमिका निभाई थी। यही वजह है संन्यास लेने के लंबे समय बाद भी युवराज सिंह को कोई भी भारतीय क्रिकेट फैन नहीं भूला है। उन्होंने देश के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले।