रोहित को परफेक्ट कैप्टन कहना युवराज पर पड़ा भारी, फैंस ने लगा दी क्लास

Updated: Tue, Dec 06 2022 14:03 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ गई है। पहले वनडे में टीम इंडिया सिर्फ 186 रनों पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद गेंदबाज़ों ने किसी तरह मैच में वापसी कराई लेकिन बांग्लादेश के लिए पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 1 विकेट से जीत दिला दी। बांग्लादेश के लिए आखिरी विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई और यही निर्णायक साबित हुई।

वहीं, संकट की स्थिति में शांत दिमाग रखने के बजाय, भारतीय कप्तान मैदान पर गलतियां करने पर अपने ही साथियों पर भड़कते दिखे। उन्होंने कथित तौर पर युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को कैच न पकड़ पाने पर अपशब्द भी कहे।

रोहित शर्मा की इन तमाम आलोचनाओं के बीच भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह अपने पूर्व आईपीएल कप्तान के बचाव में उतरे हैं। युवी, जो रोहित शर्मा के बहुत अच्छे दोस्त हैं, ने रोहित की कप्तानी को परफेक्ट बताते हुए उन्हें 10 में से 10 नंबर दिए हैं। एक ट्विटर पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, युवी ने ये रिएक्शन दिया।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

युवी द्वारा भारतीय कप्तान को "10 में से 10" रेटिंग दिए जाने से कई प्रशंसक नाराज हो गए और उन्होंने युवी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने युवी पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और उनके उत्तराधिकारी विराट कोहली के प्रति दुश्मनी का भी आरोप लगाया। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से युवी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें