युवराज सिंह की फोटो पर कमेंट करने से नहीं चूकी खूबसूरत सानिया मिर्जा, लिखी ऐसी बात

Updated: Mon, Sep 30 2019 16:22 IST
Twitter

30 सितंबर। भले ही युवराज सिंह टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन उनके फैन्स की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। आपको बता दें कि इसी साल युवराज सिंह ने इंटरनेशनल करियर से संन्यास लिया है। संन्यास लेने के बाद युवराज सिंह ग्लोबल टी-20 क्रिकेट खेलने कनाडा भी गए थे।

अब युवराज सिंह ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसके बाद भारत की टेनिस सनसनी और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक की वाइफ ने युवी के फोटो में कमेंट किया है। युवी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "न्यू लुक.. चिकना चमेला, या फिर मुझे अपने दाढ़ी बढ़ा लेने चाहिए। 

युवी के इस फोटो पर सानिया मिर्जा ने ट्विट किया और लिखा टक्या आप पाउट बनाकर अपनी नीचे वाली चिन को छिपा रहे हैं? हमने इस पर बात की थी। वापस दाढ़ी वाले लुक में आ जाइए।

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और युवराज सिंह एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में युवी जब कभी भी अपने लुक्स को लेकर बात करते हैं तो सानिया युवी की टांग खिंचाई करने से पीछे नहीं रहती हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें