फैन्स के लिए बड़ी खबर, युवराज सिंह अगला मैच खेलेगें या नहीं, जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पहले 2 मैचो में केवल 16 रन ही बना सके युवराज सिंह के लिए एक बड़ी खबर आई है।

किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच मिथुन मन्हास ने युवी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। मैच के बाद युवी के बारे में बात करते हुए कहा कि युवी ने अभ्यास मैच में शतक और एक मैच में 70 रन बनाए थे।

युवराज सिंह सिर्फ एक पारी दूर हैं अपनी खोई फॉर्म वापस लाने में। मिथुन मन्हास ने कहा कि उन्हें पूरा उम्मीद है कि युवी आने वाले मैचों में कमाल का परफॉर्मेंस करेगें।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अबतक खेले 2 मैचों में एक मैच हार चुकी और एक में जीत हासिल करने में सफल रही है।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का अगला मैच 15 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना है ऐसे में फैन्स को और किंग्स इलेवन पंजाब के टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि युवी जल्द से जल्द फॉर्म में वापसी करेगें और बेहतरीन पारी आईपीएल में खेलेगें।

गौरतलब है कि युवी ने खुद बयान दिया था कि वो 2019 तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें