IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने कहा, काइल जैमीसन मुझसे हिंदी सीखना चाहते हैं, मार्टिन गुप्टिल ने दिया मजेदार जवाब

Updated: Sat, May 01 2021 18:20 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मजाक में कहा है कि उनके टीम के साथी और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर काइल जैमीसन उनसे हिंदी सीखना चाहते हैं, जैसा कि कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने हिंदी सीखने की कोशिश की थी।

चहल 2020 के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान एक मामले का जिक्र कर रहे थे, जिसमें गुप्टिल को चहल के एक हिंदी शपथ शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना गया था। चहल ने इंस्टाग्राम पर जेमीसन के साथ एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, " मार्टिन गुप्टिल के बाद अब काइल जेमिसन मुझसे हिंदी सीखना चाहते हैं।"

गुप्टिल ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "लेकिन आपने केवल मुझे शरारती शब्द सिखाए हैं।" बैंगलोर को आईपीएल के 14वें सीजन के 26वें मैच में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के हाथों 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें