3 विकेट लेने के बाद भी यजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Wed, Sep 06 2017 21:38 IST
युजवेंद्र चहल ()

6 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ इकलौते टी20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युवा स्पिनर यजवेंद्र चहल ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम नाम कर लिया। चहल ने अपने चार ओवरों में 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 5 छक्के मारे। इसके साथ ही वह यह एक टी20 इंटरनेशनल किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के खाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत,जरूर देखें

भारत की तरफ से एक टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी गेंदबाजी में सबसे ज्यादा छक्के पड़वाने का अनचाहा रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम था। 2010 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा ने अपनी गेंदबाजी में 6 छक्के पड़वाए थे। उस मुकाबले में डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन ने जडेजा की गेंद पर 3-3 छक्के मारे थे।

इस एकमात्र टी-20 मैच में बुधवार को भारत के सामने 171 रनों का लक्ष्य रखा है। बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी मेजबान टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाने में सफल रही। उसके लिए दिलशान मुनावीरा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए।

अशन प्रियंजन ने नाबाद 40 रनों का योगदान दिया। इसुरु उदाना 19 रनों पर नाबाद रहे। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए। कुलदीप यादव को दो सफलताएं मिलीं। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला। ललित मोदी की बेटी है बेहद खूबसूरत,जरूर देखें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें