'खुशकिस्मत हूं कि धोनी, विराट और रोहित के साथ खेल पाया', सोशल मीडिया पर इमोशनल हुए युजी चहल

Updated: Sun, Jun 11 2023 16:46 IST
'खुशकिस्मत हूं कि धोनी, विराट और रोहित के साथ खेल पाया', सोशल मीडिया पर इमोशनल हुए युजी चहल (Image Source: Google)

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रविवार 11 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 साल पूरे कर लिए। चहल ने 11 जून 2016 के दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच के दौरान भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से, चहल भारत की सफेद गेंद वाली टीम में नियमित रूप से शामिल रहे हैं। अपने इस खास दिन पर चहल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने इमोशंस जाहिर किए।

चहल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'इस दिन 7 साल पहले मुझे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी करने के लिए माही भाई से अपनी पहली कैप मिली थी। तब से मेरा जीवन मेरे पास मौजूद प्रतिभा और हमेशा अपनी टीम और प्रशंसकों के लिए जीतने की भावना के साथ भारत को गौरवान्वित करने की यात्रा के अलावा और कुछ नहीं रहा है। मैं निश्चित रूप से भाग्यशाली हूं कि आज तक अपने 3 मेंटर्स माही भाई, विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेला हूं।'

आगे चहल ने लिखा, 'इन तीनों ने मैदान पर और बाहर सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन दिया। मैंने हमेशा अपने लक्ष्यों के लिए काम किया है और आगे भी करता रहूंगा क्योंकि हमारे पास तोड़ने के लिए और भी रिकॉर्ड हैं। इसलिए अपने दिल में बहुत गर्व और सम्मान के साथ मैं ईश्वर, अपने गुरुओं और मेरे प्रति आभारी होने की भावना व्यक्त करना चाहता हूं। आज का दिन विशेष है। आगे कई और खास दिनों का इंतजार है। जय हिन्द।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

आपको बता दें कि अब तक चहल ने 72 वनडे मैचों में 27.13 के औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/42 रहा है।इसके साथ ही चहल ने 75 T20I मैचों में 24.68 की औसत और 8.13 की इकॉनमी रेट से 91 विकेट भी लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 रहा है। हाल ही में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में, चहल ने 14 मैचों में 20.57 की औसत और 8.17 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट लिए थे। इतना ही नहीं वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 145 मैचों में 21.68 के औसत और 7.66 की इकॉनमी रेट से 187 विकेट लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें