VIDEO: 'ये है तेरी तीसरी मां', युजी चहल और शिखर धवन की ये रील देखकर हो जाएंगे लोटपोट
भारतीय क्रिकेट के दो चहेते खिलाड़ी शिखर धवन और युजवेंद्र चहल अपने-अपने तलाक के बाद लगातार सुर्खियों में रहे हैं। धवन तो अपने तलाक के बाद सोफी शाइन के साथ नए रिश्ते में हैं लेकिन चहल अभी भी जिंदगी में आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच ये दोनों खिलाड़ी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन दोनों ने हाल ही में मिलकर एक मजेदार इंस्टाग्राम रील बनाई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री और हास्यपूर्ण अंदाज़ देखने को मिला। रील में धवन मजाक करते हुए चहल की मुलाकात एक "तीसरी मां" से करवाते हैं, जिसका किरदार निभाया है सोफी शाइन ने। इस मुलाकात के दौरान एक बेहद मनोरंजक बातचीत होती है, जो फैंस को खूब गुदगुदाती है। शिखर धवन, जो हमेशा अपने चुलबुले और हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, वीडियो में चहल से मजे लेते हुए कहते हैं, “तेरी भी शादी करवा देंगे बेटा।” चहल का शर्माना और अजीबोगरीब रिएक्शन इस वीडियो को और भी मजेदार बना देता है।
इस रील के कैप्शन ने भी लोगों को खूब हंसाया। इस रील का कैप्शन था, “एक बार फिर से दुल्हे बनने का मन है बेटा, तू रुक जा थोड़ा।” इस मजेदार लाइन के साथ वीडियो ने कुछ ही घंटों में हज़ारों लाइक्स और शेयर बटोर लिए। फैंस ने इस जोड़ी को “सबसे मनोरंजक क्रिकेट जोड़ी” करार दिया और कई लोगों ने तो ये तक कह दिया कि इन दोनों को लेकर एक फुल कॉमेडी शो बनना चाहिए।
Also Read: LIVE Cricket Score
शिखर धवन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर डांस वीडियो, फनी क्लिप्स और प्रेरणादायक कंटेंट के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। उनका हर वीडियो एक नई ऊर्जा और रचनात्मकता से भरा होता है। वहीं, युजवेंद्र चहल भी अपने मजाकिया अंदाज़ और चुलबुली बातों से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। जहां एक ओर दोनों ने क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है। वहीं, दूसरी ओर उनकी दोस्ती और हास्य भावना भी लोगों को खूब भाती है।