IPL 2021: युजवेंद्र चहल ने तोड़ा ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Updated: Thu, Sep 30 2021 12:34 IST
Image Source: Google

आईपीएल के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ जहां आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ अब आरसीबी की टीम के 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और वो मजबूती से अपने कदम प्लेऑफ की तरफ बढ़ा रही है।

इस मैच में आरसीबी के शानदार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर करते हुए 18 रन दिए और साथ ही 2 विकेट भी अपने नाम किया। इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनते ही चहल अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया।

यह चहल के आईपीएल करियर का चौथा मैन ऑफ द मैच था और हैरान कर देने वाली बात यह है कि चहल ने ये चारों ही यूएई में जीता है। एक तरफ जहां यूएई में ही होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप मे चहल को जगह नहीं मिली लेकिन उन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है।

आईपीएल के इतिहास में भारत के बाहर सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल, चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़, जेन पॉल डुमनी और एनरिक नॉर्खिया को पीछे छोड़ा जिन्होंने भारत से बाहर 3-3 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पाया है। बता दें कि इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े स्टार शामिल नहीं है और कही ना कही ये चहल के लिए बहुत बड़ी बात है।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम ने 17.1 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें