युजवेंद्र चहल ने बीच सीजन छोड़ा काउंटी क्रिकेट में अपनी टीम नॉर्थम्पटनशायर का साथ, निजी कारणों से लौटे भारत

Updated: Sat, Sep 06 2025 18:18 IST
Image Source: Google

भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड में चल रहा अपना काउंटी क्रिकेट सीजन अधूरा छोड़ दिया है। नॉर्थम्पटनशायर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी और चहल को उनके योगदान के लिए धन्यवाद कहा। हालांकि चहल और क्लब ने इस फैसले के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है।

भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट सीजन को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेल रहे चहल निजी वजहों से भारत लौट आए हैं और अब टीम के लिए आखिरी तीन मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

नॉर्थम्पटनशायर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "युजी चहल हमारे बचे हुए तीन मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे। वे निजी कारणों से घर लौट गए हैं। हम उनके योगदान के लिए उनका धन्यवाद करते हैं।"

हालांकि, चहल और नॉर्थम्पटनशायर दोनों ने ही इस फैसले की असल वजह का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि चहल लगातार दूसरे साल नॉर्थम्पटनशायर की टीम से जुड़े थे और उन्होंने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। जारी काउंटी चैम्पियनशिप सीजन में चहल ने तीन मैचों में 12 विकेट हासिल किए, जबकि वनडे कप में उन्होंने छह मैचों में छह विकेट लिए। 

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में था।

Also Read: LIVE Cricket Score

युजी से पहले इस सीजन में एक और भारतीय खिलाड़ी खलील अहमद ने भी निजी कारणों से मिड-सीजन में एसेक्स क्रिकेट छोड़ा था। खलील ने जून 2025 में एसेक्स से करार किया था लेकिन वनडे कप और काउंटी चैम्पियनशिप के बीच ही उन्होंने नाम वापस ले लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें