बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4 विकेट लेने ही युजवेंद्र चहल रच देंगे ऐतिहासिक कमाल !

Updated: Sat, Nov 02 2019 17:03 IST
twitter

नई दिल्ली, 2 नवंबर | भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी-20 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने 50 विकेट पूरे करने से चार विकेट की दूरी पर हैं। रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैच में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टी-20 मैच में चहल की कोशिश यह मुकाम हासिल करने की होगी। चहल से पहले जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ही भारत के लिए यह मुकाम हासिल कर सके हैं।

चहल ने 2016 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था और 2019 विश्व कप तक वह टीम की मजबूत कड़ी बने रहे। इसके बाद हालांकि उन्हें नियमित रूप से अंतिम-11 में जगह नहीं मिली क्योंकि भारत ने उनके स्थान पर रवींद्र जडेजा को उनकी फील्डिंग और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता के कारण उन्हें तरजीह दी। चहल को उम्मीद होगी कि रविवार को होने वाले मैच में वह अंतिम-11 में जगह बना पाने में सफल रहेंगे।

चोट के कारण बाहर चल रहे बुमराह के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 51 विकेट हैं। अश्विन के नाम 52 विकेट हैं। इस ऑफ स्पिनर ने 2017 के बाद से भारत के लिए एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें