IPL 2025 में पुरा सीजन तीन फ्रैक्चर के साथ खेलते रहे चहल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने बताई अंदर की बात

Updated: Thu, Jun 05 2025 23:08 IST
Image Source: X

आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।  चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने सोशल मीडिया पर उनके जज्बे की तारीफ करते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में चहल की फाइटिंग स्पिरिट की चर्चा की गई है, जिसे जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे।

आईपीएल 2025 फाइनल में भले ही पंजाब किंग्स की टीम चूक गई हो, लेकिन उनके जज़्बे और लड़ने की भावना को फैंस से खूब सराहना मिल रही है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और पॉपुलर रेडियो जॉकी RJ महवश ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर फैंस को चौंका दिया।

महवश ने इंस्टाग्राम पर चहल और पंजाब की को-ओनर प्रीति जिंटा के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि चहल ने पूरा सीजन 3 फ्रैक्चर के साथ खेला। उन्होंने लिखा, "दूसरे ही मैच में चहल की पसली टूट गई थी और बाद में उनकी बॉलिंग फिंगर भी फ्रैक्चर हो गई। हमने कई बार उन्हें मैदान पर दर्द से चिल्लाते और रोते देखा, लेकिन कभी हार मानते नहीं देखा।"

महवश ने चहल के जज्बे की तारीफ करते हुए लिखा, "ये बंदा पूरे सीजन तीन फ्रैक्चर के साथ खेला। क्या फाइटर स्पिरिट है तुम्हारी युज़ी!" उन्होंने पंजाब किंग्स के पूरे स्क्वॉड की तारीफ करते हुए लिखा, “टीम ने आखिरी गेंद तक लड़ाई लड़ी। इस टीम की सपोर्टर बनना मेरे लिए गर्व की बात है।”

महवश ने RCB को भी जीत की बधाई दी और लिखा, “RCB और उनके फैंस को भी बहुत-बहुत बधाई। सभी ने मेहनत की और खेला। क्रिकेट और आईपीएल हमारे लिए वाकई एक त्योहार की तरह है।”

गौरतलब है कि चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का मार्च 2025 में तलाक हो चुका है। इसके बाद से RJ महवश को अक्सर चहल के साथ देखा गया है। वो पूरे सीजन उनके साथ रहीं और कई बार एयरपोर्ट पर कैमरों से बचती भी दिखीं। महवश और चहल को कई जगह एक साथ स्पॉट किया गया।

आईपीएल 2025 में चहल ने 14 मैचों में 16 विकेट झटके। उनका बेस्ट स्पेल 4/28 रहा जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ किया था। टूर्नामेंट के दो मुकाबले उन्होंने रिस्ट इंजरी के चलते मिस किए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें