'पाकिस्तान अच्छी टीम है लेकिन...' IND-PAK मैच से पहले आया युजवेंद्र चहल का रिएक्शन
भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले का इंतज़ार बेसब्री के साथ किया जा रहा है। इस मैच से पहले दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाने में जुटी हुई हैं। इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमों की तरफ से बयान आने भी शुरू हो गए हैं। भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस मैच को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। चहल ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम अच्छी है लेकिन उनका ध्यान पूरी तरह से अपनी टीम पर है।
अगर इन दोनों के बीच पिछले टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबले की बात करें तो बाबर आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि, उस मैच के बाद से भारतीय टीम के कप्तान और कोच में बदलाव हुआ है ऐसे में भारतीय टीम आने वाले इस मैच के नतीजे को भी बदलना चाहेगी।
वहीं, चहल ने इस बड़े मुकाबले से पहले अपनी राय रखी और दैनिक जागरण के साथ बातचीत में कहा, "जब आप पहले ही किसी विशेष प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेल चुके होते हैं, तो जब आप उनका फिर से सामना करते हैं, तो आप ज्यादा चिंता नहीं करते हैं। हालांकि, मीडिया और इंटरनेट द्वारा बहुत प्रचार किया जाता है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच, हम क्रिकेटरों के लिए ये एक और मैच की तरह ही होता है और अगर हम इस बारे में ज्यादा सोचते हैं तो निश्चित रूप से अधिक दबाव बनता है।"
आगे बोलते हुए चहल ने कहा, "मैं इंटरनेट पर काफी सक्रिय हूं लेकिन वहां जो कुछ लिखा जा रहा है उस से मैं खुद को परेशान नहीं होने देता। पाकिस्तान एक अच्छी टीम है लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ हमारे प्रदर्शन पर रहता है। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप मैच के दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं, सब कुछ उसी पर निर्भर करता है।"
Also Read: Live Cricket Scorecard
आपको बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ हुई टी-20 वर्ल्ड कप भिड़ंत में टीम इंडिया 20 ओवर में सिर्फ 151/7 का ही स्कोर बना सकी थी। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 13 गेंद शेष रहते अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी थी।