युजवेंद्र चहल ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड,भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

Updated: Sat, Mar 13 2021 13:42 IST
Image Source: Google

भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार (12 मार्च) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। कोहली सेना भले ही यह मुकाबला हार गई लेकिन टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

चहल ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर (28 रन) को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही वह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लने वाले गेंदबाज बन गए। 

चहल के भारत के लिए 46 टी-20 मैच में 60 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिकॉर्ड को तोड़ा। यॉर्कर किंग बुमराह ने भारत के लिए 50 टी-20 मैच में 59 विकेट चटकाए हैं। 

बता दें कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टी-20 मैच की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (14 मार्च) को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें