यजवेंद्र चहल ने बनाए दो शर्मनाक रिकॉर्ड, जिन्हें नहीं तोड़ना चाहेगा टीम इंडिया का कोई गेंदबाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

22 फरवरी (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज यजवेंद्र चहल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। जिसे भारतीय क्रिकेट टीम का कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ना चाहेगा। 

चहल ने इस मुकाबले में अपने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 64 रन लुटा दिए। इसके साथ ही वह एक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने यजवेंद्र के खिलाफ 7 छक्के मारे। इसके साथ ही वह एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड रविंद्र जडेजा के नाम था। 

कप्तान जीन पॉल ड्यूमिनी (नाबाद 64) और मैन ऑफ द मैच रहे हेनरिक क्लासेन (69) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया। सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें