भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चहल टीवी में इस तरह से किए मजे, देखिए

Updated: Thu, Jul 04 2019 18:50 IST
Twitter

4 जुलाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग चरण मैच से पहले टीम साथी युजवेंद्र चहल के 'चहल टीवी' पर पहुंचे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कोहली ओपनर लोकेश राहुल और चहल के साथ बातचीत कर रहे हैं।

बीसीसीआई ने ट्वीट में कहा, "स्पेशल : युजी चहल और केएल राहुल ने एजबेस्टन में विजेता कप्तान कोहली के साथ चहल टीवी के अंतिम एपिसोड को खास बनाया।" 

इस दौरान चहल ने 'चहल टीवी' पर राहुल का इंटरव्यू लेने के साथ-साथ साथ कप्तान कोहली का मजाक भी बनाया। 

भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय टीम को श्रीलंका के साथ अपना अंतिम लीग मैच खेलना है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें